सिवान में जिला स्तरीय कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण में दी गई आवश्यक जानकारियां

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग एवं संदर्भित विषय पर जिला स्तरीय कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अमित कुमाार पांडेय के निर्देश पर कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने की।अपने संबोधन में एडीएम ने कहा कि फसल कटनी प्रयोग के डाटा से देश के जीडीपी का निर्धारण करने का साथ जरूरतमंदों के हक में योजना चलाने का निर्णय केंद्र और राज्य सरकार लेती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फसल कटनी का प्रयोग कार्य अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इस कारण कर्मियों को यह काम समय से सावधानीपूर्वक करना चाहिए। इस दौरान पदाधिकारियों को खरीफ फसल कटनी से संबंधित तौर-तरीकों से लेकर अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में कृषि सांख्यिकी से संबंधित विषयों जैसे फसल क्षेत्र सर्वेक्षण, भूमि उपयोग विवरणी, शुद्ध सिंचित विवरणी, फसलवार सिंचिंत विवरणी, प्रक्षेत्रमूल्य, फसल एवं फल सब्जी कटनी प्रयोग द्वारा उपज दर ज्ञात करना, नेत्रांकन विधि द्वारा दर ज्ञात करना, फसल बर्बादी प्रतिवेदन, वर्षापात आंकड़ों का संकलन, द्रुत सर्वेक्षण, मौसमवार सामान्य जिंसवार प्रतिवेदन के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। वहीं तकनीकी सत्र में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश ने मुख व गौण फसलों के फसल कटनी प्रयोग, फल-सब्जी के फसल कटनी प्रयोग तथा मोबाइल एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कृषि सांख्यिकी के गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों के ससमय संग्रहण पर बल दिया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को गहनतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्रीय कर्मियों का अनुश्रवण करते हुए कृषि सांख्यिकी संबंधी प्रतिवेदनाें को ससमय जिला सांख्यिकी कार्यालय को लभ्य कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे।