सिवान रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर हिंसक प्रदर्शन करने के मामले में मो. कैफ उर्फ बंटी गिरफ्तार

0

आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर घर से किया गिरफ्तार

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान आरपीएफ एवं जीआरपी ने रविवार की अल-सुबह संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी शमशीर अहमद के पुत्र मो. कैफ उर्फ बंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया. 16 जून को बिना कोई पूर्व सूचना के सीवान स्टेशन यार्ड स्थित गेट संख्या 91 स्पेशल पर 1000 की संख्या में छात्रों के भीड़ द्वारा अग्निपथ नियम के विरोध में रेल परिचालन बाधित करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर आगजनी एवं सीवान स्टेशन पर करते हुए रेल परिचालन बाधित कर दिया गया था तथा मालगोदाम पर खड़ी इंजन इंजन को भी जलाने का प्रयास किया गया था. उक्त प्रदर्शन के कारण रेल आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. इस घटना के संबंध में आरपीएफ, पोस्ट, सीवान जंक्शन पर सीआर नंबर-193/22 अंतर्गत धारा 145, 146, 147, 153, 174 रेल अधिनियम के तहत सरकार बनाम 1000 प्रदर्शनकारी तथा जीआरपी में कांड संख्या 107/22 धारा 147 148 353 436 427 आईपीसी एवं 151 153 174 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट सीवान तथा सुधीर कुमार सिंह थानाध्यक्ष जीआरपी सिवान द्वारा की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव साथ उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल कुमार प्रिय रंजन तथा कांस्टेबल विजय यादव सभी आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह जीआरपी द्वारा उक्त मामले की जांच क्रम में वांछित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खोजबीन के दौरान 01 प्रदर्शनकारी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार कैफ उर्फ बंटी पर आक्रोशित छात्रों को भड़काने एवं उनका नेतृत्व करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने वीडियो क्लिप के जांच के दौरान पाया है कि गिरफ्तार कैफ उर्फ बंटी द्वारा छात्रों को भड़काने का काम किया जा रहा था.