दूसरे दिन भी रद रही इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्री परेशान

0
intercity

परवेज अख्तर/सिवान : छपरा से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन भी नहीं चली। मंगलवार को भी रेल कर्मियों ने इस ट्रेन के रद होने की सूचना सूचना पट पर लिख कर यात्रियों को दी। एक दिन पहले भी इस ट्रेन के रद होने की सूचना समय से महज 45 मिनट पहले कर्मियों ने यात्रियों को दी थी, जिसके बाद यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में बवाल काटा था। कई को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस घर लौटना पड़ा था। मंगलवार को एक बार फिर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रद होने से लोगों में नाराजगी देखी गई। नाराज लोगों में कई ऐसे भी थे जो इस ट्रेन के रद होने के कारण अपनी यात्रा एक बार फिर दूसरे दिन स्थगित कर घर लौट गए। इन्हें एक दिन पहले भी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद होने के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। ऐसे मे इनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने कहा कि लगातार दो दिनों से इस ट्रेन को रद किया जा रहा है। रेल प्रशासन को यह पहले ही बता देनी चाहिए कि यह ट्रेन कितने दिनों तक रद रहेगी। उधर स्टेशन अधीक्षक इस ट्रेन के रद किए जाने के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बचे। उन्होंने कहा कि ट्रेन रद किए जाने के कारण की विशेष जानकारी उन्हें नहीं है। केवल कंट्रोल से यह बताया गया है कि आज यह ट्रेन नहीं चलेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali