हसनपुरा: मारपीट मामले में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के गोपी पतियांव गांव में बकरी का बच्चा खोलने का झूठा आरोप को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. एक पक्ष के मधु कुमारी पिता उत्तम राम ने तीन महिला सहित 10 को आरोपित किया है.  पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि हम सब परिवार बीते 10 मई को अपने दरवाजे पर संध्या 4 बजे बैठे थे. इसी बीच बकरी का बच्चा खोलने का गलत आरोप लगाकर परदेसी राम, सुखदेव राम, अमिताभ राम ने हमारे पास आकर गाली गलौज करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

मना करने पर लपड थप्पड़ लाठी डंडा से मारपीट करने लगे. जिससे मैं घायल होकर जमीन पर गिर गयी. मुझे मार खाते देख मेरी मां इंदु देवी भाई सोनू कुमार, विकास कुमार राम, सूरज कुमार राम बचाने आया तो उन लोगों को भी उपरोक्त व्यक्तियों  मुकेश कुमार राम, अमित कुमार राम, बलदेव राम, नंदलाल राम आदि ने लाठी डंडा मारपीट कर घायल कर दिया. जब हम सब परिवार घायल होकर गिर गए तो परदेसी राम ने मेरी मां के गले में से मंगलसूत्र को ले लिये. साथ ही जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के भी कुछेक लोगों की घायल होने की सूचना है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.