सीवान के इस्माइल शहीद तकिया निवासी सह हत्याकांड के नामजद रुस्तम अली की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के एमएम कालोनी स्थित अक्सा मस्जिद के समीप सोमवार की सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर एक शव बरामद किया। मृतक इस्माइल शहीद तकिया निवासी रुस्तम अली बताया जाता है। रुस्तम की बदमाशों ने ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या की है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृत रुस्तम की पत्नी गुड़िया खातून के बयान पर दस लोगों पर प्राथमिक करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 30 नवंबर की रात इसी मोहल्ले के शौकत अली की गोली मारकर हत्या की गई थी और रुस्तम इस हत्याकांड में नामजद आराेपित था।बता दें कि 30 नवंबर की रात्रि इस्माइल शहीद तकिय में एक शादी समारोह में किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था और उसी दौरान शौकत अली की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या के मामले में मृतक शौकत अली के पुत्र सैफ अली ने चार लोग रुस्तम अली, मो. रईस, मोजाहिद अली एवं आदिल को नामजद कर प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने उसी दिन आदिल को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन आरोपित उस समय से फरार चल रहे थे। इधर प्राथमिकी में नामजद होने के बाद रुस्तम हत्या के बाद से ही गायब था।पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी,लेकिन कहीं भी आरोपित का पता नहीं चल रहा था।इसी बीच सोमवार की सुबह एमएम कालोनी स्थित अक्सा मस्जिद के समीप रुस्तम का शव बरामद किया गया।उधर शव बरामदगी के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजन दहाड़ मार बिलख रहे हैं।खबर प्रेषण तक पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई थी।