सीवान जंक्शन पर खानपान स्टालों पर खरीद का बिल देना हुआ अनिवार्य, लगा बिलिंग मशीन

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे बोर्ड ने जंक्शन पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता सुधारने और पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जंक्शन के प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की सुविधा के तहत संचालित खानपान स्टालों पर सामान खरीद का बिल देना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं किये जाने की शिकायत पर संबंधित स्टाल पर कार्रवाई की जाएगी। सभी को बिलिंग मशीन रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कैंटीन पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिया गया है, अगर वेंडर बिल दे पाने में नाकाम रहता है तो यात्री को खाना फ्री मिलेगा। रेलवे ने इस बाबत मुसाफिरों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगवाए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिल इस तरह होंगे मददगार

यात्री किसी स्टाल से कुछ खाद्य सामग्री खरीदता है और किसी वजह से खाद्य सामग्री खराब निकलती है या इसे खाकर उसकी तबीयत खराब हो जाती है तो यात्री बिल के आधार पर अपनी शिकायत को उचित साक्ष्य के साथ रख सकेंगे और न्याय पा सकेंगे। वहीं, तय कीमत से ज्यादा रकम भी वेंडर नहीं वसूल कर सकेंगे।

कहते हैं डीसीआइ

सभी स्टालों पर खरीद का बिल देने के लिए बिलिंग मशीन लगाई गई है। बिल नहीं देने पर यात्री को सामान फ्री मिलेगा। वहीं शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी होगी।

विशाल कुमार सिंह (डीसीआइ सिवान)