पचरुखी से सीवान तक लगा रहा जाम

0
jaam

परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान-छपरा एनएच 531 पर चांप में बन रहे ओवरब्रिज के पास एप्रोच सड़क खराब होने का असर पचरुखी से लेकर सीवान तक दिखा। करीब आठ किलोमीटर तक सड़क पर मंगलवार को जाम का नजारा आम रहा। जाम से निजात दिलाने में स्थानीय थाना को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। छपरा की तरफ से सिवान की ओर आने वाले ट्रक की तीन कतारें लगी थीं। ऐसे में सिवान से छपरा की ओर जाने वाली गाड़ियों को निकलने में काफी परेशानी हुई। यह हाल सुबह से दोपहर तक रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

एप्रोच सड़क पर बालू लदे दो ट्रक भी बीच में फंस गए थे। जिसे क्रेन व जेसीबी की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा था एनएचआई के प्रबंधक तकनीकी अमित कुमार ने बताया कि जब तक सड़क के बगल का पानी का स्तर कम नहीं होगा। तब तक काम करने में दिक्कत है। सड़क की फिर से खोदाई कर बाहर से मिट्टी व मेटल डालना होगा। इस समय सभी जगह जलजमाव के चलते मिट्टी बाहर से लाने में परेशानी है। ऐसे में जैसे पानी कम होगा। खोदाई शुरू कर नए तरीके से ऊंचा कर सड़क का निर्माण किया जाएगा।