Categories: पटना

पटना में 14 करोड़ रुपये की ज्वेलर्स लूट का खुलासा, स्वर्ण आभूषण व नगदी के साथ तीन गिरफ्तार

पटना के बाकरगंज में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से हुई 14 करोड़ रुपये के आभूषण लूटा का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण और नगदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों से अन्य भी मामले के खुलासे होने की संभावना है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी वारदात के दिन ही लोगों के हत्थे चढ़ गया था. पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से साढ़े 6 किलो सोना और 4 लाख 36 हजार कैश भी बरामद किया गया है।

मामले को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा कि बाकरगंज ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा हो गया है. इसमें साढ़े छह किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये की कैस बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि ज्वलर्स मालिक के अनुसार 35 किलो सोने और 14 लाख कैश लूटने का आवेदन दिया गया था. इसको लेकर ज्वलर्स मालिक से जीएसटी और आईटी रशीद मांगा गया है. इस रशीद के आधार पर भी आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में लूट के बाद चार आरोपी और तीन बैग और एक झोला दिखा था. उसके आधार पर वारदात के दिन ही एक बैग और एक आरोपी को पकड़ लिया गया था. बाकी बचे दो बैग, जिसमें साढ़े छह किलो सोना और एक झोला, जिसमें चार लाख 36 रुपये था बरामद कर लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक मामले में साढ़े 6 किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं. वहीं करीब पोने दो लाख रुपये अपराधियों ने खर्च कर दिया था.

पटना एसएसपी ने कहा कि इस वारदात कि साजिश एसएस ज्वेलर्स के मालिक के पहचान के ही एक व्यक्ति ने रची थी. उसका नाम नीतेश है. वह भी जहानाबाद में एक ज्वेलरी शॉप चलाता है. उसने जहानाबाद के में ही दो व्यक्ति को लेकर इससे पहले एसएस ज्वेलर्स में रेकी की थी. घटना से तीन दिन पहले भी दो व्यक्ति ज्वेलर्स आये थे और रेकी कर चला गया. इसके तीन बाद ही घटना को अंजाम दिया गया. एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृति के है. सभी का आपराधिक इतिहास है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन हथियार और पुलिस थाने से चोरी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024