जीरादेई: संकुलों पर लगा पुस्तक मेला, छात्रों ने खरीदी किताबें

0

परवेज अख्तर/सिवान: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार से पुस्तक क्रय मेला का शुभारंभ किया गया। प्रस्तावित तिथि के अनुसार पहले दिन प्रखंड के बलईपुर व सिंगही सीआरसी के तत्वावधान में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। मेले में पहुंचे संकुलाधीन सभी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं व उनके परिजनों ने बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर बिहार टेक्स्टबुक की खरीददारी की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेला में वर्ग 1-8 तक के सभी विषय के पुस्तक उपलब्ध कराए गए थे। इसको लेकर बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने सभी विद्यालय प्रधान को 4 से 8 जुलाई तक संकुलवार लगने वाले मेला में बच्चों को शत प्रतिशत पुस्तकें क्रय कराने का का निर्देश दिया है। इस क्रम में मंगलवार को नरेंद्रपुर व संजलपुर सीआरसी पर पुस्तक क्रय मेला लगेगा। वहीं 6 जुलाई को लोहगॉजर व विष्णुपुरा, 7 को तितरा व हंसुआ और अंतिम 8 जुलाई को जीरादेई सीआरसी पर मेला लगाया जाना तय है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी विद्यालयों की निगरानी प्रखण्ड स्तर पर की जा रही है। हर हाल में 8 जुलाई तक पुस्तक खरीदारी का कार्य पूरा कर लेना है। इस कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए सभी संकुल संसाधन केंद्रों के संचालक व विद्यालय प्रधान को सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया गया हैं।

विजेंद्र प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जीरादेई, सिवान