जीरादेई: कष्ट निवारण है हरि का नाम : लोकपाल

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में गुरुवार रामनवमी के उपलक्ष्य में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। आचार्य परमेश्वर मिश्र के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया। हरिकीर्तन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकपाल प्रशांत कुमार ने कहा कि हरि का नाम कष्ट निवारण है जो तीनों तापों का हरण करता है। उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र का श्रवण व अनुसरण से जीवन में सदैव संस्कार व खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने लाेगों से भगवान राम के जीवन दर्शन एवं चरित्र को जीवन का आधार मानने का आह्वान किया। प्राचार्य केके सिंह ने कहा कि हरिकीर्तन से धार्मिक एवं सामाजिक समरसता कायम रहता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने बताया कि जीरादेई क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व जग जाहिर है जिसका दृश्य आप सबों के धार्मिक कार्यों से दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने विजयीपुर नवयुवक संघ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं ने मंदिर निर्माण में अपनी सकारात्मक ऊर्जा को लगाते हुए बहुत बड़ा काम किया है जो सदियों तक याद रहेगा। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुखिया मनोज मांझी, डा. सीताराम प्रसाद, विजय श्रीवास्तव, अजय कुमार, सीताराम हरिजन, उपेंद्र श्रीवास्तव, बीडीसी दशरथ खरवार समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।