जीरादेई: सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर गांव में बुधवार को स्मिता मेमोरियल सेंटर द्वारा संचालित सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार सह बिहार संग्रहालय के महानिदेशक आइएएस अंजनी कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि स्मिता मेमोरियल सेंटर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की अच्छी पहल हो रही है, जिससे महिलाओं की दशा व दिशा दोनों बदलेगी तथा यह कार्य महिला सशक्तीकरण के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। महानिदेशक ने परिवर्तन द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों एवं कर्मियों को काफी प्रोत्साहित किए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तत्पश्चात परिवर्तन द्वारा संचालित विभिन्न खेलकूदों को देख खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। मौके पर बिहार जदयू प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, परिवर्तन के संस्थापक संजीव कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता मनीष प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, जीरादेई बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ शुभेंद्र कुमार झा, परिवर्तन के सेतीका सिंह, सुनील कुमार सिंह, डिवाइन इंस्टीट्यूट आफ ग्रुप के चेयरमैन सुभाष प्रसाद, , डा. अजीत सिंह, रामेश्वर सिंह, हरिकांत सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।