जीरादेई: जयंती पर याद किए गए रविंद्र नाथ टैगोर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र तितरा पंचायत के बंगरा गांव स्थित बुद्ध मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। ललितेश्वर कुमार ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर राष्ट्रीय पहचान हैं जो एक महान कवि, कहानीकार, गीतकार, राष्ट्र गान के रचयिता नोबेल पुरस्कार विजेता, शिक्षाविद व समाजसेवी थे। वे आजीवन भारतीय सभ्यता व संस्कृति को मजबूत बनाने में लगे रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रधानाध्यापक केके सिंह ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर एक ऐसा व्यक्तित्व जिसे शब्दों में बयां करना बहुत कठिन है। उन्होंने बताया कि वे ऐसे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे, जिनके संपूर्ण जीवन से, एक प्रेरणा या सीख ली जा सकती है। वे एक ऐसे विरल साहित्यकारों में से एक हैं जो हर कहीं आसानी से नहीं मिलते। शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर जन्मजात अनंत अवतरित पुरुष थे। उनकी रूचि बहुत से विषयों मे थी और हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी ख्याति फैलाई। पाठक ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने करीब 2230 गीतों की रचना की थी। कार्यक्रम को अशोक राय, जय प्रकाश पटवा, अंकित मिश्र, राजन तिवारी, मनोज कुमार, माधव शर्मा, अशोक सिंह, हरिशंकर चौहान आदि ने संबोधित किया।