जीरादेई: राजेंद्र बाबू समतामूलक समाज के पक्षधर थे: अवध बिहारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के जीरादेई पहुंचने पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष निर्धारित कार्यक्रम के तहत देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक अवास पहुंचकर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने राजेंद्र बाबू के पैतृक आवास का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू समतामूलक समाज के पक्षधर थे। उनके बताए हुए मार्गों पर आज के युवाओं को चलने की आवश्यकता है। कहा कि आज के युवाओं को संघर्ष करना चाहिए। संघर्ष से ही सफलता मिलती है। सबको सदा जीवन तथा उच्च विचार रखना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधानसभा अध्यक्ष के साथ रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव तथा एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने भी देशरत्न डा. देशरत्न की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत के लिए जीरादेई मोड़ से देशरत्न के आवास तक कई तोरण द्वार बनाए गए थे। इस अवसर पर राजद नेता हरेंद्र सिंह, चंद्रिका यादव, अजय यादव, प्रेमकांत यादव, पप्पू यादव, नकुल यादव, मो. अरमान, जयप्रकाश यादव, बलिस्टर यादव, नंदजी यादव, मुखिया कयूम अंसारी, गजाधर यादव आदि उपस्थित थे। वहीं जदयू के नेता लालबाबू प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष, विधायक हरिशंकर यादव तथा जदयू एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर जदयू के विचित्रमणि भगत, नागमणि कुशवाहा, सुरेश शुक्ला, प्रभाकर कुमार, विजयमल कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।