जीरादेई: सृजनात्मकता से संचेतना के संवाहक थे रामविलास बाबू

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड में विजयीपुर स्थित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक केके सिंह की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्र सृजन अभियान के प्रणेता रामविलास बाबू की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं तितरा स्थित राष्ट्रसृजन अभियान कार्यालय में महासचिव ललितेश्वर कुमार की अध्यक्षता में रामविलास बाबू की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महासचिव ने कहा कि 1942 में गया समाहरणालय से ब्रिटिश ध्वज यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहरानेवाले रामविलास बाबू ने सृजनात्मक गतिविधियों से राष्ट्रीय संचेतना के जागरण में महान योगदान दिया था। बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक गणेश दत्त पाठक ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हम लोग यदि महान स्वतंत्रता सेनानी रामविलास बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण करते हैं तो हमें राष्ट्र के प्रति योगदान की असीम प्रेरणा प्राप्त होती है। कार्यक्रम को गोपालगंज के लोकपाल प्रशांत कुमार, स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह, सचिव कमलेश्वर ओझा, समाज सेवी देवेंद्र गुप्ता आदि ने संबोधित किया।