जीरादेई: जीवन का वास्तविक आनंद सेवा में होता है : नवल किशोर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के रुइया बंगरा गांव में मंगलवार को निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। ज्ञान प्रचारक पटना जोन के इंचार्ज नवल किशोर सिंह ने कहा कि जीरादेई क्षेत्र संत महात्माओं का क्षेत्र रहा है। उन्होंने बताया कि जीवन का वास्तविक आनंद सेवा में ही होता है। गुरु में आस्था व विश्वास हो तो जीवन में हर कष्ट का निवारण संभव है। उन्होंने बताया कि ब्रह्म ज्ञानप्राप्ति के बाद परिवार में प्यार और सम्मान का माहौल होता है। संत विक्रमा महराज ने कहा कि सत्संग का आयोजन जन कल्याण के निमित किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज के भागदौड़ के जिंदगी में मनुष्य अशांत जीवन यापन कर रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मात्र सत्संग ही ऐसा माध्यम है जो उसे शांति दिला सकता है। उन्होंने बताया कि खासकर युवा वर्ग जो भटकाव की ओर अग्रसर हो रहे हैं उन्हें सत्संग से जुड़ना चाहिए ताकि जीवन के उद्देश्य तक पहुंचने में सुविधा हो। बहन फूल कुमारी ने कहा कि महिलाओं को हर तरह से मजबूत करने में सत्संग की अहम भूमिका होती है। महिलाओं के मानसम्मान से ही समाज सुंदर व खुशहाल बन सकता है। लखनऊ से पधारे युवा सत्संगी हरेराम ने कहा कि आज युवाओं में भटकाव की दौड़ चली है, इसलिए केवल सत्संग से ही इस भटकाव को रोक कर जीवन के मुख्य धारा में लाया जा सकता है। इस सत्संग में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित अन्य प्रदेशों से सत्संगी पहुंचे हुए थे। इस मौके पर संयोजक रमेश कुमार, डा. राधाकिशुन सिंह, हरेराम पंडित, अयोध्या, शेषनाथ, राकेश पंडित समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।