जीरादेई: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
dharna

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जामापुर पंचायत क्षेत्र के गडार गांव के लोगों ने  सड़क की समस्या को लेकर हंगामा किया.प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिले के वरीय नेताओं तक का दरवाजा खटखटाया गया.जिससे  इस सड़क का उद्धार किया जा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि 1997  में तत्कालीन सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के द्वारा सड़क पर मिट्टीकरण व ईंटकरण का कार्य कराया गया था.  लंबे अरसे के बाद यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त तथा जर्जर हो गयी है.जिससे आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है.ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन कोई इसका सुध लेने वाला नही है. स्थानीय मुखिया श्रद्धावती देवी ने बताया कि उक्त स्थल गंडक विभाग के अंतर्गत आता है. जहा बिना एनओसी व आदेश के सड़क बनवाया नही जा सकता है. इस कारण से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है. मुखिया ने कहा कि  गंडक विभाग एनओसी मिलते ही  निर्माण कार्य करा दिया जाएगा. प्रदर्शन करने वालो में  शंभू दुबे, राजदेव दुबे, विजेंद्र दुबे, निर्भय दुबे, राजकुमार दुबे, चंद्र भूषण दुबे, नितेश दुबे, अंगद दुबे, बुलबुल दुबे सुजीत दुबे, सुजीत दुबे,दीपेंद्र दुबे, विपेंद्र डूबे, बिमल गोंड़, मनु  दुबे सहित कई लोग शामिल थे.