सिवान में एक अजनबी पीड़ित को खून देकर पत्रकार फहीम खान ने बचाई जान

0

मन तो सभी का करता है दूसरों के दिलों में रहने का, पर हम वो खुशकिस्मत हैं। जो दिलो में रहते है रगों में बहते

परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के भगौती पुल निवासी 70 वर्षीय मोहम्मद आलम जो सिवान शहर स्थित कोलकाता नर्सिंग होम में भर्ती थे, चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उनके शरीर में ब्लड की मात्रा बहुत कम थी, जिसको लेकर उनके पोतोहू रूबी खातून तथा सुबुक तारा खातून गुरुवार की दोपहर ब्लड के लिए सिवान सदर अस्पताल का चक्कर लगा रही थी,लेकिन इनको ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

blood donate

जैसे ही इस बात की सूचना डीबीडीटी टीम के सक्रिय मेंबर मोहम्मद साहिल को लगी तो वे कोलकाता नर्सिंग होम में भर्ती एक 70 वर्षीय वृद्ध ब्लड की कमी से जीवन व मौत से जूझ रहा है तो साहिल ने वृद्ध की जान बचाने के लिए प्रयास करने लगे कि इसी क्रम में सिवान के पत्रकार मोहम्मद फहीम खान ने जो अपने पिरो मुर्शिद हुजूर अख्तर रजा खान अजहरी के उर्स के मौके पर पीड़ित व्यक्ति को ब्लड देकर उनके जीवन में चार चांद लगाने का काम किया। मौके पर प्रमुख रूप से मोहम्मद सलीम,मोहम्मद मोबिन समेत अन्य शामिल थे।