दो दिवसीय महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

0
kalash

परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित नखास चौक के समीप श्रीश्री शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह दो दिवसीय महायज्ञ को लेकर शनिवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में 1001 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पुरानी बाजार, शहीद स्मारक, सिहौता, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पोखरा पहुंची जहां प्रधान आचार्य रासबिहारी उपाध्याय द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार जलभरण किया गया। उसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गाें से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां विधि विधान के साथ कलशों का मंडप प्रवेश कराया गया। यज्ञ के प्रधान आचार्य उपाध्याय ने बताया कि दो दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा के बाद मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन तथा संध्या आरती का आयोजन किया गया है। इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, भोला कुमार, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, राजन कुमार मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali