तरवारा के दीनदयालपुर में भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान 501 कवांरी कन्याओं द्वारा हाथी घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कुंवारी कन्याओं ने पूरे पंचायत में परिभ्रमण कर दीनदयालपुर बाजार स्थित पोखरे से जल भरीकर यज्ञ मंडप में जलाभिषेक किया। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा का शुभारंभ किया गया।इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। कुंवारी कन्याओं को क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसके लिए जगह-जगह पेयजल एवं सरबत की व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 10 12 at 8.03.36 PM

स्वर्ण व्यवसायी कमलेश कुमार ने बताया कि राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में श्रीधाम अयोध्या से आए कथावाचक आचार्य यज्ञाचार्य शुभम मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा कराया जाएगा।यज्ञाचार्य शुभम मिश्रा ने बताया कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है।वातावरण शुद्धि से व्यक्ति दीर्घायु होता है। इसके साथ ही समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सामाजिक कुरीतियां समाप्त हो जाती हैं।यज्ञ कराने से सुख समृद्धि एवं यश प्राप्त होता है।मौके पर जिला पार्षद डॉ विनोद सिंह, पप्पू सिंह, स्वर्ण व्यवसाई कमलेश कुमार,रवि सोनी, अभिषेक कुमार,राहुल सिंह, मजिस्टर सिंह,बिट्टू गुप्ता, विक्की मद्धेशिया,नितेश गिरी,मिस्टर साह,शिवराज सोनी,अरविंद सोनी समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।