कनीय अभियंता को धमकी मामले में नहीं हुई कार्रवाई

0
police

परवेज़ अख्तर/सीवान:- पिछले दिनों जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में भवन निर्माण संबंधी उपयोगिता जमा कराने गई जिलास्तरीय टीम में शिक्षा विभाग के सर्वशिक्षा कार्यालय के कनीय अभियंता दीपक कुमार राय को भगवानपुर हाट प्रखंड के प्रवीण कुमार ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पीड़ित अभियंता ने सर्वशिक्षा डीपीओ को आवेदन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। डीपीओ ने इस मामले की जांच को प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए भगवानपुर हाट प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में कार्य कर रहे बसंतपुर बीईओ का प्रतिनियोजन समाप्त करने की अनुशंसा कर डीईओ को पत्र दिया है। बावजूद डीईओ चंद्रशेखर राय द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इसके अलावा जांच के दौरान आरोपित शिक्षक के स्कूल से जब्त की गई शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में कई गड़बड़ी उजागर हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार असैनिक निर्माण संबंधी योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने के लिए जिलास्तरीय टीम के साथ प्रखंड संसाधन केंद्र भगवानपुर में आयोजित कैंप में गए थे। जहां वे अपने निजी वाहन से कार्यालय लौट रहे थे। इसी बीच मुदिंपुर गांववासी प्रवीण कुमार उनके कार के पास आ गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। मना करने पर वे जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके पहले भी वे इस प्रकार की हरकत कर चुके है। आरोपित प्रवीण कुमार के पिता विद्याभूषण पांडेय पूर्व में मध्य विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक के पद थे। अपने कार्यकाल में भवन निर्माण के किए गए कार्य से अधिक राशि का उठाव कर भवन अधूरा छोड़ दिया था। इस मामले में विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो प्रतिशोध में ऐसी घटना हुयी। इधर डीईओ ने कहा कि जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जायेगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali