ड्रीम इलेवन की टीम चुनकर कटिहार का प्लंबर मिस्त्री बना करोड़पति, इनाम में मिले रुपये से बनाएंगे सपनों का महल

0

कटिहार: जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के एक प्लंबर मिस्त्री ने मोबाइल एप पर आईपीएल क्रिकेट से जुड़ा ड्रीम इलेवन खेलकर एक करोड़ रुपये जीता है। मिस्त्री केवाला पंचायत के हंसवर निवासी बबलू मंडल के मोबाइल पर जैसे ही एक करोड़ रुपये जीतने का संदेश आया उनके घर की खुशी की लहर दौड़ गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बबलू ने भगवान बताया कि उनके साला ने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन एप लोड किया था। उसी ने ड्रीम इलेवन खेलने के बारे में जानकारी भी दी थी। पिछले दस दिनों से ड्रीम इलेवन खेल रहे थे। दो दिन पहले ड्रीम एलेवन में विजयी होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उन्होंने बताया कि एक करोड़ की राशि से तीस लाख रुपये टैक्स काटकर खाते में सत्तर लाख रुपये मिले तथा ड्रीम इलेवन टीम की ओर से मोबाइल पर धन्यवाद दिया गया है। इस पैसे से सबसे पहले अपना घर बनायेंगे तथा कुछ पैसे मंदिर में भी दान करेंगे।