तरवारा के पीपरा गांव में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी, एक पक्ष के दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के पीपरा नारायण गांव में दो पक्षों किसी बात को लेकर विवाद को गया.इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने चाकूबाजी कर दी. इस दौरान दो युवक घायल हो गए.घायल की पहचान जय प्रकाश सिंह का शुभम सिंह और टीमल यादव का पुत्र अवध लाल यादव के रूप में की गयी.जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

घटना के संबंध में घायल अवध लाल ने बताया कि हम दोनों घायल मित्र हैं और हम लोग बाजार जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे तो हम लोगों ने कहा कि आखिर  आपस में क्यों मारपीट कर रहे हो और हम लोग छुड़ाने लगे.इसके बाद उन लोगों द्वारा हम ही लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.वहीं चाकूबाजी करने वाले युवकों में कुछ तिलसंडी गांव के और कुछ हमारे गांव के युवक मौजूद थे.

उधर घटना के बाद सभी लोग फरार हो गए और हम लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शुभम सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया जबकि मेरा इलाज सदर अस्पताल में हीं चल रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में हम लोगों का कोई विवाद नहीं था हम लोग मारपीट की घटना को सुलझा रहे थे.तब तक हम लोग पर हमला कर दिया गया.इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.