छपरा

23 जनवरी से सारण में 19 सत्र स्थलों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण

  • 10 नये सत्र स्थलों का किया गया चयन
  • पहले से 9 जगहों पर हीं हो रहा था टीकाकरण
  • सभी चयनित सत्र स्थलों पर तैयारी पूरी करने का निर्देश
  • टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

छपरा: जिले में कोविड-19 पैंडेमिक के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। प्रथम चरण में 9 सत्र स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की गयी थी। जिसे बढ़ाकर अब 19 कर दिया गया है। शनिवर यानि 23 जनवरी से 10 नये सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी । यानि अब जिले में कुल 19 सत्र स्थलों पर कोरोना योद्धाओं का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने सभी चयनित 10 सत्र स्थलों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है, जिसमे प्रथम चरण में 9 सत्र स्थलों पर टीकाकरण हो रहा है। 23 जनवरी से 10 नये सत्र स्थलों पर टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी। इसके लिए अपने स्वास्थ्य संस्थान में आवश्यक तैयारियों यथा टीकाकरण कक्ष, प्रतिक्षाकक्ष, निगरानी कक्ष, कोल्ड चेन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इन नये 10 सत्रों स्थलो पर होगा टीकाकरण

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिविलगंज
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी
  • रेफरल अस्पताल, बनियापुर
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालपुर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमनौर
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरा
  • रेफरल अस्पताल, तरैया
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इसुआपुर
  • रेफरल अस्पताल, मढौरा
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर प्रखंड

पहले से इन स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है टीकाकरण

  • सदर अस्पताल ,छपरा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
  • अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

सदर अस्पताल में बनेगा सदर प्रखंड का टीकाकरण कक्ष

सदर प्रखंड के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जगह नहीं होने के कारण सदर अस्पताल में टीकाकरण कक्ष बनाया जायेगा। इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सीएस ने निर्देश दिया है कि उपाधीक्षक से समन्वय स्थापित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

टीकाकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में सभी चयनित सत्र स्थलों के दो-दो एएनएम, प्रखंड मूल्यांकन से अनुश्रवण सहायक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को कोविन पोर्टल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, एसएमसी आरती त्रिपाठी, कोल्ड चेन मैनेजर अंशुमान पांडेय, रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

सदर अस्प्ताल में कराया गया प्रैक्टिकल

सभी नवचयनित सत्र स्थलों के स्वास्थ्यकर्मियों एवं एएनएम को सदर अस्पताल के पारा मेडिकल संस्थान में संचालित कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान प्रैक्टिकल भी कराया गया। ताकि नये सत्र स्थलों पर टीकाकरण के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

इन कर्मियों को लगाया जा रहा टीका

  • आशा कार्यकर्ता
  • सफाई कर्मचारी
  • नर्स
  • एंबुलेंस चालक
  • हेल्थ मैनेजर
  • चिकित्सक
  • लैब टेक्निशियन
  • ईएमटी
  • आंगनवाड़ी सेविका सहायिका
  • अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी
Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024