सिवान के धनौती में भागवत साह की थम गई थी सांसे और पेड़ से लटक रहा था डेड बॉडी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
धनौती ओपी थाने के समीप एक व्यक्ति के घर के पिछवाड़े के एक पेड़ से लटकता संदेहास्पद स्थिति में डेड बॉडी को पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान भागवत साह के रूप में हुई है जो धनौती गांव निवासी मोतीलाल साह का पुत्र था.घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह में परिवार के लोगों ने देखा कि घर के पिछवाड़े में पेड़ से भागवत साह की डेड बॉडी लटक रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया.पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि 29 अप्रैल को मृतक के बेटे का तिलकोत्सव था.थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.परिवार के लोगों का अभी तक बयान नहीं लिया गया है.बयान आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना के संबंध में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है.