बसंतपुर नगर पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

0

पदाधिकारी के योगदान नहीं करने से विकास से वंचित नगर पंचाय

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर नगर पंचायत को अस्तित्व में आए करीब एक वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक नगर पंचायत का विकास नहीं हुआ है। नगर पंचायत में सड़क, नल जल, साफ-सफाई समेत कई समस्याएं बरकरार है। इस संंबंध में जब जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जाती है तो नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के योगदान नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित होने की बात कहते हैं। जानकारी के अनुसार बसंतपुर नगर पंचायत में नल जल योजना नकारा साबित हो रही है। कहीं पाइप फूटा है तो कहीं नल की स्थिति खराब है। वहीं वार्ड संख्या में आठ में कांति गैस एजेंसी से पूरब नहर पुल तक एनएच 227 ए के दोनों तरफ अबतक नल जल के लिए पाइप नहीं बिछाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि करीब 50 घर कनेक्शन से वंचित है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर जल जमाव होने तथा जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हल्की सी वर्षा होने पर सड़क पर जल जमाव व कीचड़ हो जाता है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह गंदगी होने तथा इसकी साफ-सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मुख्य पार्षद अमित कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी अब तक योगदान नहीं लिए हैं। उनके योगदान करने के बाद विकास कार्य प्रारंभ हो जाएगा।