लकड़ी नबीगंज: शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकालने का निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के किशनपुरा मदारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ सुशील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मोहर्रम को आपसी सौर्हादपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अखाड़ेधारियों को ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक बताया गया। इसके लिए 20 जुलाई तक हर हाल में आवेदन देने का निर्देश दिया गया। वहीं ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों पर प्रशासन का नजर रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अफवाह फैलाने व शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से मोहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में जदयू नेता सैयद नजमुल होदा, मुखिया संघ अध्यक्ष के रामकुमार सिंह, फिरोज आलम, मुखिया नंदकिशोर यादव, जिला पार्षद रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह, जदयू नेता हरेराम कुशवाहा, मनोज पटेल, वार्ड संघ के उपाध्यक्ष गुड्डू प्रसाद आदि उपस्थित थे।