लकड़ी नबीगंज: देवी जागरण में भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रोता, कलाकारों को किया गया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात्रि सार्वजनिक अष्टयाम के समापन एवं राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूपी के गोरखपुर के लोक कलाकार मुन्ना मतलबी, लोक कोकिला अनु सिन्हा, प्रिंस भोजपुरिया मनदीप मस्ताना आदि को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान “रामजी बेड़ा पार करेंगे, तेरे दर पर आया हूं] मां झोली भर के जाऊंगा” आदि प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने परम मजबूर कर दिया। इस मौके पर आयोजन समिति एवं पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, मुखिया नंदकिशोर यादव, राजद नेता प्रदीप यादव, सरपंच रवींदर यादव, पूर्व वार्ड संघ अध्यक्ष हरिकिशोर यादव, पूजा समिति के कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, पुजारी अवधेश तिवारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।