लकड़ी नबीगंज: राशन कार्ड धारी के पोर्टल पर राशन कार्ड संख्या व नाम नहीं होने से लोग हलकान

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज के 11 पंचायत में प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान हेल्थ कार्ड के प्रचार प्रसार अभियान के बावजूद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित हैं हजारों ग्रामीण ज्ञात रहे की सरकार के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में कार्यपालक सहायक द्वारा राशन कार्ड धारी लोगों को स्वास्थ्य लाभ को लेकर प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य भारत कार्ड बनाने का निर्देश जारी है लेकिन महज कुछ ही लोगों के नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर राशन कार्ड संख्या जुड़ने से शेष सभी पंचायत के हजारों लोग इस योजना के लाभ से वंचित हैं इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश रंजन से मंगलवार को पूछे जाने पर बताया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड कार्यालय सिवान सदर में अवस्थित है और इसकी सारे कार्यों का कार्यान्वयन और निर्वहन उनकी जिंवरी है वह कुछ भी बताने से इस बाबत इनकार किया है वहीं दूसरी तरफ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शंभु साह जिला पार्षद रमेश सिंह ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पूर्व प्रमुख अरुण यादव और मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने इस समस्या का निराकरण की मांग प्रखंड प्रशासन और जिला प्रशासन से तत्काल करने की बात कही है ताकि आम जनता को प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ कार्ड बन सके और इसका लोग भरपूर लाभ ले सके।