लकड़ी नबीगंज: गोवा नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत लौटने पर रिशु राज का हुआ स्वागत

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली में मंगलवार को गोवा में नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर घर लौटने पर रिशु राज का ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि गोवा में सात नवंबर से नौ नवंबर तक चले स्काई मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप के प्रतियोगिता में बसौली निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र रिशु राज, डुमरा निवासी विशाल कुमार सिंह और भगवानपुर प्रखंड के जगदीशपुर निवासी रोहित कुमार समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में 28 राज्य के खिलाड़ी भाग लिए थे। इसमें रिशु राज, विशाल कुमार, राेहित कुमार ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन तीनों प्रतिभागियों को पटना आने पर 13 नवंबर को प्रदेश के खेल, कला और संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय बिहार प्रदेश के सेक्रेटरी संजीव कुमार, प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ठाकुर आदि ने पाटलिपुत्र कांप्लेक्स परिसर में शाल शाल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा इन प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद रिशु राज को गांव पहुंचने पर मंगलवार को स्वजन एवं ग्रामीणों ने उसे माला पहना तथा मिठाई खिला स्वागत किया। इस मौके पर मुखिया भारतेंदु लाल पांडेय, सरपंच सुरेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य अशोक पंडित, वरीय शिक्षक सत्येंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।