लकड़ी नबीगंज: महावीरी मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने काे ले एसडीओ ने की बैठक, दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के किशनपुरा मदारपुर में 28 अक्टूबर से लगने वाले तीन दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला की तैयारी को ले एसडीओ रोचना माद्री ने पदाधिकारी, लाइसेंसधारी व जनप्रतिनिधियों के साथ किशुनपुरा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेला को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने, विधि-व्यवस्था कायम रखने आदि का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने आप सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लाइसेंसधारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 27 at 8.46.48 PM

उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को ले जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। बैठक में बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने भी अपना विचार रखे। इस दौरान मेले में कंट्रोल रूम स्थापित करने, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, अग्निशमन आदि की व्यवस्था की जानकारी दी गई। बैठक के बाद एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने मेले की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही गई। इस मौके पर फिरोज आलम, राजेश्वर प्रसाद, वार्ड संघ उपाध्यक्ष गुड्डू प्रसाद पटेल, बृजकिशोर सिंह, प्रहलाद प्रसाद, मनोज गुप्ता, उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह, राजू पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।