लकड़ी नबीगंज: जवाहर नवोदय और सैनिक स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को किया गया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मुंसेहरी बाजार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर परिसर में विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक आचार्य वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को ्षा सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस माैके प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज मोहन झा, प्राचार्य सह निदेशक आचार्य वीरेन्द्र कुमार, वरीय शिक्षक शिवम कुमार, पुर्व पंचायत समिति सदस्य शिवकुमार प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से उत्तीर्ण हुए छात्र अंकित कुमार, तनुजा कुमारी, हरि भूषण कुमार, दिव्या कुमारी, मोहक खातून, अंजली कुमारी, मुस्कान खातून, आर्य कुमारी आदि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को कॉपी, कॉलम, डायरी और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र और जिला व प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान कृषि पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उत्तीर्ण छात्रों ने भी विद्यालय प्रबंधन की अथक प्रयास का ही प्रतिफल बताया और ऊंची उड़ान भरने की की बात कही। मौके पर शिक्षक नीशू कुमारी, शानू कुमारी, निशा कुमारी, साक्षी कुमारी, मनीषा कुमारी, पिंकी कुमारी, रानी कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, नगमा खातून, कुमारी पूजा, कुमारी मेनका, कुमारी फूल कुमारी, अभिभावक चंद्रमा प्रसाद, दीपक प्रसाद, सुभाष प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, आशुतोष प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि शंभू शाह, अवधेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, नंदलाल प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधियों व अभिभावक उपस्थित थे।