लकड़ी नबीगंज: जय श्री राम व जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर किशुनपुरा में लगने वाला दो दिवसीय महावीरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं ढोल-नगारों से पूरा वातावरण् गूंज उठा। इस दौरान युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा। एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, गोरेयाकेाठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार, भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नबीगंज ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह समेत काफी संख्या में बीएसएफ के जवान तथा वोलेटिंयर जगह-जगह गश्त करते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि शनिवार की रात महावीरी मेले में लगाई गई विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान दूर-दूर से आए कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लुत्फ रातभर लोग उठाते रहे। इस महावीरी मेला में नरहरपुर, नंदपुर, खवासपुर, लखनौरा, मदारपुर, किशनपुरा, उतर दक्षिण भोपतपुर इत्यादि जगहों के अखाड़े शामिल हुए। मेले की निगरानी सीसी कैमरे, ड्रोन कैमरा आदि से की जा रही थी। वहीं नियंत्रण कक्ष में एसडीओ, एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारीगण बैठक स्थिति का जायजा लेते रहे। इनके अलावा फिरोज आलम, वीरेंद्र साह, पप्पू सिंह, राजेश्वर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार मांझी, पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, जिला पार्षद रमेश कुमार सिंह, विनोद सिंह आदि शांति व्यवस्था में लगे रहे।