लकड़ी नबीगंज: अमृत सरोवर के तहत नवनिर्मित दो ताला का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अमृत सरोवर योजना अंतर्गत नवनिर्मित तालाबों का मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार पासवान और बीडीओ सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से जायजा लिया और कार्य संतोषजनक बताया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बाला जलालपुर में नवनिर्मित अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तालाब का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे लखनौरा पंचायत पड़ौली, नरहरपुर, खवासपुर, जगतपुर आदि गांव में मनरेगा के तहत हुए कार्यों एवं लंबित कार्यों का का जायजा लिया और तकनीकी सहायक एवं कन्या अभियंता को मानक के तहत लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तकनीकी सहायक धीरेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता पप्पू कुमार, मनरेगा रोजगार सेवक अभिषेक कुमार सिंह, राजन कुमार वर्मा, शाह आलम, मुखिया राम कुमार सिंह, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे।