सिवान में दुकान का ताला तोड़ की कैश समेत लैपटॉप की चोरी

0
chor

पूर्व में भी पैसे को लेकर हो चुका है विवाद

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीलक्स बाजार में बीती रात चोरो ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरों ने अंदर दाखिल होकर कुछ दस्तावेज फाड़कर, काउंटर में रखे हुए 48 हजार नगद समेत लैपटाप और जाते जाते सीसीटीवी के तार बाहर निकाल दिए और डीवीआर उठा ले गये. लेकिन यह चोरी पैसे के लेन देन का है. पीड़ित के आरोप के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी मो. असगर अपने पुत्र केसर अली को सउदी जाने के लिए एक लाख रुपया व पासपोर्ट गांव का ही एजेंट शहाबुद्दीन अंसारी को 2019 में दिया था काफी दिन होने के बाद जब वह बाहर नहीं भेज सका तो मो. असगर व उनके पुत्र सरवर अली के साथ शहाबुद्दीन अंसारी के घर गए और पैसे की मांग की तभी शहाबुद्दीन अंसारी भड़क गया कहा की पैसा नही देंगे और सरवर अली व उनके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपिट करने लगा, और उनके पाकेट मे रखा पांच हजार रुपया निकाल लिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी शिकायत मो. असगर ने स्थानीय थाना में 20 अप्रैल को किया था.उन्होंने आवेदन में शहाबुद्दीन अंसारी व सैफ अली द्वारा किये गये मारपीट और जानसे मारने की धमकी देने को लेकर पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की तथा सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं. वही पीड़ित ने यह भी कहा है कि बिति रात शहाबुद्दीन अंसारी उनके भाई सद्दाम अंसारी व उनके पुत्र सैफ अली पर दुकान मे ताला तोड घुसकर 48 हजार नकद लैपटाप व तोडफोड की घटना को अंजाम दिया गया है‌.जिसकी सुचना थाने दे दी गइ है.