कृषि कानून पर केरल विधानसभा की पहल का वाम दल ने किया स्वागत

0

परवेज अख्तर/सिवान:
केंद्र सरकार द्वारा सत्ता के नशे में तीन कृषि बिल के खिलाफ केरल सरकार द्वरा प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास होने पर महाराजगंज वाम दल प्रखंड इकाई के नेता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. वाम दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने माकपा कार्यालय पर शुक्रवार को अपराह्न में बैठक कर विचार विमर्ष किया . बैठक की अध्यक्षता सीपीआई के श्रीराम कुशवाहा ने की . वाम दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विधायक द्वारा तीन कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव के समर्थन में शामिल होने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

माकपा के वरीय नेता मुंशी सिंह ने कहा है कि भजपा विधायक किसानों के पक्ष में न्यायोचित सोच के साथ भाजपा के विरोधियों के प्रस्ताव का समर्थन कर सावित कर दिया है कि किसान अन्नदाता होता है. उसके साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा . वही अधिवक्ता रबिन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अडानी, अम्बानी जैसे बड़े -बड़े पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है . जनार्दन राम ने कहा कि पहले जन समस्याओं को लेकर पार्टियां आवाज बुलंद करती थी अब अपनी समस्याओं के निदान हेतु खुद जनता सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रही है . किसानों का ऐतिहासिक आंदोलन व वलिदान इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा . बैठक में हृदया यादव, राजेन्द्र दास, इदरीश मियां, भरत प्रसाद, दयाशंकर द्विवेदी के अलावे कई दर्जन लोग उपस्थित थे .