विधायक ने किया पीसीसी का शिलान्यास

0
vidhayak

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत के हरपुर में रविवार को दारौंदा विधायक कविता सिंह ने पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 13 लाख की प्राक्कलित राशि से श्रीभगवान भगत के दरवाजे से तिवारी साह के दरवाजे तक किया जाएगा। इस दौरान प्रभुनाथ साह की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने फूलमाला एवं अंगवस्त्र विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, विजय सिंह कुशवाहा, विजय प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार विद्यार्थी, प्रभुनाथ साह, अनिल शर्मा, श्रीराम प्रसाद, शिवनंद सिंह, राहुल सिंह, अंबिका प्रसाद, अशोक सिंह, उपेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM