सामाजिक सेवा में लायंस क्लब सिवान की भूमिका बेहद सराहनीय

0
health caimp

डी जे लायंस क्लब सिवान ने मंडल कारा में लगाया मेगा हेल्थ

परवेज अख्तर/सिवान:- मंडल कारा सीवान में शुक्रवार को लायंस क्लब सिवान की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। दिवंगत लायन डा0 ब्रजेश कुमार सिंह की याद में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन डी जे बीके शुक्ला सीवान के सीजेएम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुरेश कुमार श्रीवास्तव एसीजेएम 6 आनंद कुमार श्रीवास्तव, एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा, रिटेनर डॉ विजय कुमार पांडे स्पेशल पीपी जे पी सिंह, जेल सुपरिटेंडेंट राकेश कुमार, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट संतोष पाठक, लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हमीद सचिव अरविंद पाठक तथा डा0 अमजद ख़ान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद डी जे बी के शुक्ला ने कहा कि लायंस क्लब सिवान पिछले कुछ समय में सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मंडल कारा सिवान में इतनी बडी संख्या में चिकित्सकों एवं सदस्यों के साथ मेगा मेडिकल कैंप आयोजित कर लायंस क्लब ने बड़ा कदम उठाया है। इससे जेल में बंद सैकड़ों बंदियों को स्वास्थ्य लाभ मिला है तथा विभिन्न तरह की जांच की व्यवस्था निशुल्क कर लायंस क्लब ने सराहनीय कार्य किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सीजेएम सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने लायंस क्लब के इस प्रयास को समाज के लिए बेहद उपयोगी बताया। मेगा मेडिकल कैंप में लायंस क्लब के डा0 रामेश्वर सिंह, डॉ अमजद खान डॉ मशरूर आलम डॉक्टर एहतेशाम अहमद डॉक्टर आजाद आलम डा0 शबीना जावेद डॉ आसिफ हुसैन डॉ आशुतोष दिनेंद्र डॉक्टर शहबाजुल हक, डॉ सौरभ कुमार सिंह, डा0 विकास कुमार सिंह ने मंडलकारा के बंदियो का स्वास्थ्य जांच किया और उन्हें सलाह देते हुए दवाएं दी। वहीं इस आयोजन में लायंस क्लब के ट्रेजरर विकास सोमानी, खालीद हुसैन, प्रशांत नाथ, उमैर फरीद, जावेद रहमान, कबीर अहमद, अनुग्रह नारायण भारद्वाज, दुर्जय शंकर, गुडू कुमार, मधुसूदन जी की अहम भुमिका रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM