लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को ले सड़क पर उतरा प्रशासन

0
police

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना पॉजिटवों की बढ़ती को देख सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया है। इसे शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रशासन सड़क पर उतर आया। शहर के विभिन्न मोहल्ले में घूमकर दुकानें बंद कराई। एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीओ नंदकिशोर साह, नपं ईओ अरविद कुमार सिंह, एडिसनल एसडीओ किसलय श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारियों ने सड़क पर मार्च किया। इस दौरान एसडीओ ने ध्वनि प्रसारण यंत्र से यह घोषणा करते हुए कहा कि यदि बिना आदेश की दुकानें खुली पाई गईं तो उनकी दुकानें सील कर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ ने लोगों से कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। जरूरी कार्य वश यदि बाहर निकलें तो शारीरिक दूरी का पालन करें तथा मास्क लगाकर रहें। उन्होंने दवा, फल, दूध, सब्जी, राशन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि वे नियम का उल्लंघन जैसे बिना मास्क, शारीरिक दूरी का उल्लंघन, दुकान पर सैनिटाइजर नहीं रखने पर दुकान को बंद कराते हुए उक्त दुकानदार मालिक पर कोविड 19 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।