श्रीकांत धाम में आज होगा मां चक्षु मिलन एवं निशा पूजा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- रविवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुए नवरात्रि की पूजा अब दिनों दिनों परवान चढ़ने लगी है। भक्त दशहरा को लेकर पूरे उत्साह में हैं । जिले के हुसैनगंज के हथौड़ा गांव स्तिथ श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में स्थापित अष्टभुजी मां दुर्गा का मां चक्षु मिलन एवं निशा पूजा करके माता की आराधना करेंगे ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज दिन में 2:03 पर अष्टमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी और मध्य रात्रि में मां निशा की पूजा की जाएगी।ज्योतिष एवं कर्मकांड के प्रखर विद्वान पंडित शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अष्टमी शनिवार दिन में 2:03 से प्रारंभ होकर रविवार को 2:03 तक रहेगी और इस बीच अष्टमी में ही निशा पूजा का प्रावधान है इसलिए शनिवार की रात में ही मां भगवती की पूजा अर्चना की जाएगी उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अन्नपूर्णा परिक्रमा से जीवन में कभी भी दरिद्रता का प्रवेश नहीं होता है उन्होंने बताया कि शनिवार को ही पत्रिका प्रवेशं एवं मां के चक्षु मिलन होगे और मां का विशेष श्रृंगार भी होगा उन्होंने बताया कि निशा पूजन से मां प्रसन्न होती है और भक्तों को मनचाहा वरदान देती है चक्षु मिलन के पश्चात ही सीवान में दशहरा मेला भी प्रारंभ हो जाएगा मंडप की सजावट मूर्तियों को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं हालांकि लगातार बारिश होने से कई मूर्ति पंडालों के कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन बारिश पर आस्था भारी है युद्ध स्तर पर कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं इससे माना जा रहा है कि कल से दशहरा का मेला प्रारंभ हो जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali