मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान तथा एक हाथ में कंप्यूटर हो: नजमुल होदा

0

बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरीय नेता नजमुल होदा ने बुधवार को बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद दिया। साथ हीं जिला सहित सीमावर्ती जिलों में अवस्थित सरकारी मदरसों की समस्याओं से अवगत भी कराया तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। नजमुल होदा ने कहा कि सलीम परवेज को बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर उनकी जिम्मेवारियां बढ़ गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनसे लोगों की काफी उम्मीदें हैं। मदरसा बोर्ड में जो भी कमी है,उसे जल्द से जल्द दूर करने के लिए सही कदम उठाने की मांग की गई है।ताकि अल्पसंख्यकों का वाजिब हक मिल सके। उन्होंने कहा कि मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान तथा एक हाथ में कंप्यूटर हो,तभी इसका कायाकल्प हो सकेगा।इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।