महाराजगंज: नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल

0
nilgaye

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद-कर्णपुरा मुख्य सड़क पर जीन बाबा के समीप शनिवार को नीलगाय से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई निवासी अवध महतो के पुत्र रामू महतो के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान गौतम यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बताया जाता है कि रामू महतो एवं प्रमोद यादव एक ही बाइक पर सवार होकर तरवारा की ओर जा रहे थे तभी जीन बाबा के समीप एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई जिससे रामू महतो तथा प्रमोद यादव घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने रामू महतो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सअनि अविनाश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।