महाराजगंज: सीओ व राजस्व कर्मचारी पर नजायज पैसा लेकर काम करने का लगाया आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीओ रविंद्र राम तथा राजस्व कर्मचारी उमाशंकर सिंह पर नाजायज पैसे लेकर गलत ढंग से जमाबंदी खोलने का आरोप प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बलिया पट्टी गांव निवासी स्वर्गीय रामबालक सिंह के पुत्र दिनेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया है.  इसकी शिकायत दिनेश कुमार ने सीवान डीएम को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है .दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि उनके जमीन का उनके चचेरे भाई स्वर्गीय शिवबालक सिंह के पुत्र रामेश्वर सिंह विशेश्वर नाथ सिंह तथा भुनेश्वर सिंह से गलत ढंग से  उमाशंकर सिंह राजस्व कर्मचारी के प्रयास से सीओ द्वारा भी   उपरोक्त लोगों के नाम पर जमाबंदी कर खोल गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिनेश कुमार सिंह का  कहना है कि उक्त जमीन पर पूर्व से ही जिला न्यायालय में 1376/2019 ब अदालत सब जज एक के यहां रामेश्वर सिंह विशेश्वर नाथ सिंह तथा भुनेश्वर सिंह के साथ बटवाड़ा का मुकदमा चल रहा है. राजस्व कर्मचारी तथा अंचल अधिकारी के द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किए व बिना सूचना दिए गलत ढंग से जमाबंदी खोले जाने का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात हो कि राजस्व कर्मचारी उमाशंकर सिंह महाराजगंज 28 फरवरी 2021 को ही सेवानिवृत्त हो गए थे. सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी वे अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं. दिनेश कुमार सिंह ने जिला समाहर्ता को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई करने तथा जमाबंदी रद्द करने की मांग की है. इस संबंध में महाराजगंज के सीओ रबिन्द्र राम ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. पीड़ित अगर मेरे पास आता है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.