महाराजगंज: शहर में सुबह आठ बजे के बाद वाहन खड़ी करने पर होगी कार्रवाई : ईओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना परिसर में मंगलवार को नपं के ईओ हरिश्चंद्र एवं बीडीओ डा. रवि रंजन ने बस संचालकों एवं व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की गई। बीडीओ ने व्यवसायियों से कहा कि हर हाल में सुबह आठ बजे तक वाहन से माल लोडिंग-अनलोडिंग कराना सुनिश्चि करें। आठ बजे के बाद बाजार में कोई वाहन खड़ी रहने पर उसे जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बीडीओ ने बस संचालकों से कहा कि अभी गोरख सिंह महाविद्यालय के समीप रेलवे अंडर पास का कार्य शुरू किया गया है, ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए वाहन को सुबह आठ बजे के बाद शहर के रामप्रीत मोड़, राजेंद्र चौक पर वाहन खड़ी नहीं करें। आठ बजे के बाद यदि वाहन खड़ी रहती है तो उस वाहन को जब्त कर चालक व खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।