महाराजगंज: 12 करोड़ 30 लाख से बनने वाले रेंक प्वाइंट कार्य की मिली स्वीकृति

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज रेंक प्वाइंट कार्य की स्वीकृति मिल गयी है. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने महाराजगंज रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए उक्त बातें कहीं. सांसद ने कहा कि महाराजगंज के लिए यह एक नई सौगात है. रेल रेंक प्वाइंट हो जाना महाराजगंज का यह स्वर्णिम युग प्रारंभ होगा. जब यहां रेंक प्वाइंट पर कार्य शुभारंभ हो जाएंगे. हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

व्यापारियों को रेल के माध्यम से आने वाले वस्तुओं को लेने के लिए बहुत दूर नहीं जाने पड़ेंगे, बल्कि उनके घर में रेल के माध्यम से वह चीज आ जाएगी जो वह सुदूर से मंगवाते थे, और सुदूर से जाकर के लाते थे उनके लिए यह बहुत ही सुनिश्चित और अपने घर में यह व्यवस्था मिलेगी.सीग्रीवाल ने बताया कि 12 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, और रेंक पॉइंट का कार्य का शुभारंभ भी आचार संहिता लगने से पहले हो जाना सुनिश्चित किया गया है. मौके पर नगरध्यक्ष अमरजीत सिंह, युवा मोर्चा नगरध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डॉ त्रिपुरारी शरण सिंह, अरविंद कुमार, शालू कुमार, रामबाबू प्रसाद, रिंशू पांडे, विकास कुमार सिंह, राजन सिंह आदि मौजूद रहे.