महाराजगंज: मुखिया पद पर सबसे बड़े अंतर से जीते अरविंद प्रसाद

0
  • परिणाम आने के तीन दिन बाद भी जश्न का माहौल
  • छह पंचायतों में दो अंक में रहा जीत-हार का अंतर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आने के तीन बाद भी पंचायतों में जश्न का माहौल है। मुखिया पद पर सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो तेवथा पंचायत से अरविंद प्रसाद 915 वोट से चुनाव जीते हैं। इस कड़ी में दूसरे नंबर पर 659 मत से चुनाव जीतने वाले देवरिया पंचायत से आलोक कुमार सिंह हैं। तीसरे नंबर पर हजपुरवा पंचायत से मुखिया पद से 553 मत से चुनाव जीतने वाले मुकेश कुमार राम हैं। इसी तरह माधोपुर पंचायत से श्रीकांति देवी 414 मत से चुनाव जीती हैं। कसदेवरा पंचायत से सुभावती देवी 347 मत से मुखिया का चुनाव जीती हैं। सिकटिया पंचायत से नसीमा खातून ने 241 मत से मुखिया पद पर जीत हासिल की है। जिगरवा पंचायत से अखिलेश प्रसाद 190 मत से मुखिया पद का चुनाव जीता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टेघड़ा पंचायत से मुखिया पद पर कन्हैया राय ने 162 मत से चुनाव जीता है। सारंगपुर पंचायत से पूजा कुमारी ने 121 मत से मुखिया पद का चुनाव जीता है। सबसे कम अंतर से चुनाव जीतने की बात करें तो तकीपुर पंचायत से माधुरी राय मुखिया पद से केवल 8 वोट से चुनाव जीती हैं। छह पंचायतों के मुखिया पद पर हार जीत का अंतर दो अंकों में रहा है। बलिया पंचायत से मुखिया पद पर आरती कुमारी 33 मत से, बलउ पंचायत से मनोज कुंवर 15 मत से, पटेढ़ा पंचायत से शेषनाथ सिंह 51 मत से, पोखरा पंचायत से रत्नेश्वर यादव 67 मत से, शिवदह पंचायत से नीति कुमारी ने 79 मत से व रिसौरा पंचायत से आनंदी प्रसाद 86 मत से मुखिया पद का चुनाव जीता है।