महाराजगंज: बीडीओ ने की पंचायत सचिवों के साथ बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ रवि रंजन ने पंचायत के सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर नलजल कार्य को अद्यतन करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि पंचायतों में नलजल का काम अधूरा होने की शिकायत मिल रही है. पैसा भुगतान के बाद कार्य को अधूरा रहना नियम के खिलाफ है. जिस पंचायत में पैसा निकासी के बाद कार्य अधूरा है उन पंचायतों की जांच कर पगति सूची सभी पंचायत सेवक प्रखंड कार्यालय को सुपुर्द करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिस पंचायत से सूची उपलब्ध नहीं कराई जाएगी समझा जाएगा, उस पंचायत सेवक से कारण पृच्छा नोटिस जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड का विकास ग्राफ बढाना है तो सभी को अपने कर्तव्य का सही ढंग से पालन करना पडेगा. उन्होंने कहा कि कार्यालय का हो अथवा क्षेत्र का कोई भी काम लंबित नहीं रखे. पंचायतों के लिए सरकार द्धारा जो योजना चलायी जा रही है उसे लोगों को लाभ पहुंच रहा है कि नहीं इसका विशेष ध्यान दे.कोई कार्य लंबित न रखे, तुरंत उसका निष्पादन कर दे.बैठक में पंचायत सचिव प्रदीप सिंह, अमीर सिंह, धर्मनाथ सिंह, नन्द लाल प्रसाद आदि उपस्थित थे.