महाराजगंज: बीडीओ ने पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का दिया निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में रविवार को बीडीओ डा. रवि रंजन ने पंचायत सचिवों, मुखिया, तकनीकी सहायक एवं चयनित एजेंसी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बीडीओ ने संबंधित एजेंसी से यह जानना चाहा कि इस सोलर लाइट को कैसे लगाना है। इसके लिए एक-एक बिंदु पर चर्चा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने चयनित एजेंसी से कहा कि पंचायतों में जहां-जहां सोलर लाइट लगाना है, उसका पहले सर्वे कर चिह्नित कर संबंधित मुखिया को जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के समय किसी पंचायत से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में मुखिया कन्हैया राय, अखिलेश प्रसाद, रत्नेश्वर यादव, रामू यादव आदि उपस्थित थे।