महाराजगंज: पोखरा में भाजपा के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 42 पर शनिवार को भाजपा के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत दलित बच्चों ने महासंपर्क अभियान चलाया तथा मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल पत्रक का वितरण घर-घर कराने का संकल्प लिया। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराने का निर्णय लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस मौके पर भाजपा पूर्व विस्तारक दिलीप कुमार सिंह ने बच्चों व युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के लिए मो. नंबर 9090902024 पर मिस काल कर जुड़ने एवं नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हर हर मोदी घर घर मोदी का संदेश के साथ ही देश विकास के पथ पर अग्रसर है। मोदी सरकार का संकल्प है देश के विकास को संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाना, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।