महाराजगंज: आप्त सचिव के प्रोटोकाल उल्लंघन मामले में पुलिस व युवकों के बीच नोकझोंक

0
  • महाराजगंज में शादी समारोह में शामिल होने आए थे आप्त सचिव
  • बाइक सवार तीन युवकों को रोकने के दौरान पुलिस संग हुई थी नोकझोंक, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चटकाईं लाठी

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए बिहार सरकार के आप्त सचिव राजेश कुमार के प्रोटोकाल में बांधा उत्पन्न करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों और आमजन के बीच विवाद के बाद काफी देर तक हंगामा हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। काफी हंगामा के बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार सरकार के आप्त सचिव शहर के पुरानी बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार सहित पुलिस बल के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी दौरान संध्या में फुलेना स्मारक के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग तेज गति में जा रहे थे। ड्यूटी पर तैनात एसआइ ओमप्रकाश ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के क्रम में बाइक सवार तीनों युवक पुलिस के साथ तू तू, मैं-मैं पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही थाने से पर्याप्त संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए लेकिन पुलिस बल ने सभी को खदेड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोषियों की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।