महाराजगंज: स्वास्थ्य के लिए जरूरी है स्वच्छ जल: सांसद

0

परवेज अख्तर/सिवान: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को मुख्यालय स्थित सरस्वती विधा मंदिर केशव नगर में स्कूली बच्चों के स्वच्छ जल के लिए भारत पेट्रोलियम द्धारा प्रदत्त आरो मशीन का उदधाटन किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. शुद्ध पानी पीने से कोई बीमारी नहीं होती है. दुषित पानी पीने से तरह तरह की बीमारी होती है. सांसद ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने बच्चों से कहा कि कभी विद्यालय के वर्ग में पढाई करे तो मन को एकाग्रचित्त होकर पढाई करे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे शिक्षक जो पढाता है उसे बखुबी समझ में आ सके. सांसद ने कहा कि विद्यालय में सडक नहीं रहने से छात्र, छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी हो रही है. विद्यालय में जल्द ही सुंदर सडक बनाया जायेगा. जिससे विद्यालय आने में कोई समस्या नहीं हो. प्रधानाचार्य कुमार विजय रंजय ने आगतुक अतिथियों का स्वागत किया. समारोह को विद्यालय के सचिव दिनेश कुमार श्रीवास्तव, भारत पेट्रोलियम के अधिकारी दिवेश मिश्रा, मोहन कुमार पदमाकर, प्रभात सिंह, पतिराम सिंह, रिशु पांडे, संजय सिंह राजपूत, डॉ त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार, मुखिया शेषनाथ सिंह, शिक्षक ब्रजेश कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.